सिमडेगा, 27 जुलाई झारखंड के सिमडेगा जिले में रविवार को एक बस और ट्रक के बीच टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना कोलेबिरा-सिमडेगा मार्ग पर सरायपानी के पास हुई।
सिमडेगा थाना प्रभारी रोहित कुमार रजक ने कहा, ‘‘रांची जा रही यात्री बस की एक ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई।’’
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान बस में सहायक के रूप में काम करने वाले रोशन मिंज के रूप में हुई है जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।
रजक ने कहा कि घायलों को सिमडेगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY