Bihar Muharram Juloos Accident: बिहार में मुहर्रम जुलूस के दौरान बिजली का करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत, 24 घायल
Representational Image | PTI

दरभंगा/मुजफ्फरपुर, 6 जुलाई : बिहार के दरभंगा जिले में शनिवार शाम मुहर्रम जुलूस के दौरान बिजली का करंट लगने से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और 24 घायल हो गए. यह जानकारी पुलिस ने दी.

दरभंगा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि यह घटना उस समय हुई जब मुहर्रम का जुलूस सकतपुर पुलिस थानाक्षेत्र अंतर्गत काकोरहा गांव से गुजर रहा था. यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में खोई जमीन वापस पाने के लिए निकाय चुनावों में अकेले लड़ने का मन बना रही कांग्रेस

उन्होंने बताया कि इसी दौरान ताजिया का एक हिस्सा हाईटेंशन बिजली के तार के संपर्क में आ गया. उन्होंने कहा, ‘‘घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 24 घायल हो गए."