Rajasthan: बारां जिले में घर में भीषण विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत, 2 घायल
राजस्थान के बारां जिले में एक मकान में रखे विस्फोटक में विस्फोट होने से मकान का एक हिस्सा ढह गया और एक व्यक्ति जिंदा दफन हो गया, वहीं दो लोग घायल हो गए.
कोटा: राजस्थान के बारां जिले में एक मकान में रखे विस्फोटक में विस्फोट होने से मकान का एक हिस्सा ढह गया और एक व्यक्ति जिंदा दफन हो गया, वहीं दो लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. बारां के पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा ने बताया कि मृतक की शिनाख्त मुरारीलाल धाकड़ के रूप में हुई है.घटना में उनकी पत्नी सरोज और किरायेदार रुक्मिणी देवी घायल हो गईं.
पुलिस के अनुसार जिले के देओरी गांव में उसके घर से सात डिब्बे विस्फोटक, 17 डेटोनेटर, तीन हथियार, एक राइफल और कारतूस बरामद किए गए. उन्होंने घटना की और जानकारी देते हुए बताया कि अवैध रूप से रखे गए विस्फोटक में विस्फोट होने से एकमंजिला घर का एक हिस्सा सुबह करीब 5.45 बजे ढह गया.
उन्होंने बताया,‘‘ मकान मालिक (धाकड़) घटना में जिंदा दफन हो गया. घायल हुई दो महिलाओं का बारां के सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है. शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)