Maharashtra: ठाणे में पशुओं की अवैध हत्या के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पशुओं की अवैध तरीके से हत्या करने के आरोप में 28 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
ठाणे, 21 मई : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पशुओं की अवैध तरीके से हत्या करने के आरोप में 28 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. गश्त पर तैनात एक पुलिस दल ने रविवार सुबह भिवंडी इलाके में सड़क किनारे स्थित एक भोजनालय के पास एक टेम्पो को देखा था.
नारपोली पुलिस थाने के अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पुलिसकर्मियों ने संदेह होने पर टेम्पो को रोककर उसकी जांच की और इस दौरान वाहन से 3.10 लाख रुपये मूल्य का 2,000 किलोग्राम पशु मांस बरामद किया. पुलिस ने टेम्पो चालक को गिरफ्तार कर लिया. वह मुंबई के गोवंडी का निवासी है. यह भी पढ़ें : ठाणे: मतदान केंद्र पर उपद्रव मचाने के आरोप में एक महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
अधिकारी ने बताया कि टेम्पो चालक और एक अन्य फरार आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 429 (किसी पशु की हत्या करना व जहर देना) और 34 (सामान्य इरादा) और महाराष्ट्र पशु संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस यह जांच कर रही है कि आरोपियों को मांस कहां से मिला और वे इसे कहां पहुंचाने जा रहे थे.