मेरठ, पांच सितंबर उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद की पुलिस ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के नाम पर फर्जीवाड़ा करने के आरोप में मुजफ्फरनगर के कुशावली गांव निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि नरेंद्र राणा नामक व्यक्ति को मेरठ की थाना मेडिकल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जल्द ही इस मामले में अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लेगी।
उन्होंने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट-मेरठ के नाम पर ठगी हो रही थी।
उधर, विश्व हिंदू परिषद के महानगर संयोजक अर्जुन राठी के अनुसार आरोपी नरेंद्र राणा ने जागृति विहार में विहिप के नाम से कार्यालय भी बना रखा था। आसपास के क्षेत्र के अलावा गांवों में भी उसने बड़ी संख्या में ट्रस्ट के नाम पर पर्ची काटी है।
यह भी पढ़े | Chemical layer Mask: लोगों के बीच आ गया केमिकल लेयर वाला मास्क, कोरोना महामारी से बचने में मिलेगी मदद.
विहिप सदस्यों ने शुक्रवार को इस व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
सिंह ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)