कोरोना के असम में बीते 24 घंटे में 2698 नए मरीज पाए गए. जिसके बाद राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 123922 पहुंच गई है. वहीं अब तक इस महामारी से राज्य में 352 लोगो की मौत हुई है.
Assam reported 2,698 new #COVID19 cases in the last 24 hours, taking total cases to 1,23,922 including 92,717 recoveries and 352 deaths. The number of active cases stands at 30,850: State Health Minister Himanta Biswa Sarma pic.twitter.com/MbbZuYR7Uu— ANI (@ANI) September 5, 2020
जम्मू-कश्मीर में पीडीपी ने नजीर अहमद यातू को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त किया.
Peoples Democratic Party (PDP) expels leader Nazir Ahmad Yatoo from basic membership, citing his “anti-party activities & repeated acts of indiscipline”.— ANI (@ANI) September 5, 2020
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज शाम तेहरान पहुंचे हैं. जहां वे ईरान के रक्षा मंत्री से मुलाकात करेगें.
Defence Minister Rajnath Singh has reached Tehran this evening. He will be meeting the Iranian Defence Minister during his visit: Office of Defence Minister pic.twitter.com/q7s1qtRDpi— ANI (@ANI) September 5, 2020
हैदराबाद में 7 सितंबर से मेट्रो का परिचालन शुरू करने के तैयारी जोरो पर है.
Telangana: Preparations underway at the metro stations of Hyderabad Metro as it gears up to resume services from September 7 as part of #Unlock4. pic.twitter.com/AYyWK5JaB0— ANI (@ANI) September 5, 2020
कोरोना के गुजरात में शनिवार को 1311 नए केस पाए गए. इसके साथ ही 16 लोगों की मौत हुई है.
1,311 new #COVID19 cases and 16 deaths reported in Gujarat, in the last 24 hours. State tally rises to 1,03,006 including 16,366 active cases, 83,546 cured/discharged and 3,094 deaths: Health Department, Gujarat— ANI (@ANI) September 5, 2020
ओड़िया एक्ट्रेस वर्षा प्रियदर्शनी ने अपने पति बीजू जनता दल के सांसद अनुभव मोहंती के खिलाफ घेरलू हिंसा को लेकर कटक उप-मंडल न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट के समक्ष केस दर्ज करवाया. जिस पर सुनवाई 7 सितंबर हो होगी.
Odia Actress Varsha Priyadarshini files case against husband & Biju Janata Dal (BJD) MP Anubhav Mohanty at Cuttack Sub-Divisional Judicial Magistrate Court under Protection of Women from Domestic Violence Act.The court will hear the matter on September 7.— ANI (@ANI) September 5, 2020
कोरोना संक्रमण के मामले में भारत ब्राजील से आगे निकलकर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.
पाकिस्तानी महिला पत्रकार शाहीना शाहीन की बलूचिस्तान में गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री संसद में सवालों का जवाब नहीं देंगे, पर छात्रों को परीक्षा देने के लिए कहा जा रहा है.
Question Hour in the Parliament is not being conducted citing COVID-19; PM Modi will not answer questions in Question Hour. But students are being asked to go & answer questions in JEE & NEET exams amid the pandemic: AIMIM Chief Asaduddin Owaisi pic.twitter.com/iAlEQcRoaA— ANI (@ANI) September 5, 2020
कोरोना के गोवा में शनिवार को 592 नए केस मिले. इसके साथ ही 534 मरीज ठीक हुए हैं.
592 new #COVID19 cases and 534 recoveries reported in Goa today. Total number of cases now at 20,455 including 4,945 active cases, 15,281 recoveries and 229 deaths: State Health Department pic.twitter.com/Fb1RQ7gRLK— ANI (@ANI) September 5, 2020
दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ता जा रहा है. भारत में बीते दिन संक्रमण का कुल आंकड़ा 39,36,747 तक पहुंच गया है. विश्वभर में तकरीब पौने तीन करोड़ लोग कोरोना महामारी की चपेट में आ चुके हैं. पिछले 24 घंटों में दुनिया में 2 लाख 90 हजार नए मामले सामने आए हैं और 5 हजार 564 लोगों की जान चली गई है. दुनियाभर में अबतक 2 करोड़ 67 लाख 73 हजार लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 8 लाख 78 हजार लोगों ने अपनी जान गंवाई है तो वहीं 1 करोड़ 88 लाख लोग ठीक भी हुए हैं. पूरी दुनिया में 70 लाख एक्टिव केस हैं यानी कि फिलहाल इतने लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिणी छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी तेलंगाना, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. उप-हिमलायी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर राज्यों में असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और नागालैंड में भी कुछ स्थानों पर अच्छी वर्षा हो सकती है. हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, विदर्भ और मराठवाड़ा में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश के साथ मध्यम बारिश हो सकती है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के मामले में ड्रग्स एंगल को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है. एनसीबी ने इसके साथ ही सुशांत के घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा को भी गिरफ्तार किया है. उन्होंने शोविक का लैपटॉप और मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया. खबरों के अनुसार आज शोविक और मिरांडा को को अदालत में पेश किया जाएगा.
बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज सुबह 11 बजे शिक्षक दिवस के मौके पर पहली बार 47 शिक्षकों को वर्चुअल माध्यम से 'राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार' देंगे. 45 सामान्य जबकि 2 स्पेशल कैटेगरी के शिक्षकों को पुरस्कार दिया जाएगा. इस मौके पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहेंगे. कोरोना के मद्देनजर देशभर के तमाम शिक्षकों ने समारोह को डिजिटल माध्यम से आयोजित करने का आग्रह किया था.