05 Sep, 23:55 (IST)

कोरोना के असम में बीते 24 घंटे में 2698 नए मरीज पाए गए. जिसके बाद राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 123922 पहुंच गई है. वहीं अब तक इस महामारी से राज्य में 352 लोगो की मौत हुई है.

05 Sep, 23:42 (IST)

जम्मू-कश्मीर में पीडीपी ने नजीर अहमद यातू को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त किया.

05 Sep, 22:59 (IST)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज शाम तेहरान पहुंचे हैं. जहां वे ईरान के रक्षा मंत्री से मुलाकात करेगें.

05 Sep, 22:53 (IST)

हैदराबाद में 7 सितंबर से मेट्रो का परिचालन शुरू करने के तैयारी जोरो पर है.

05 Sep, 22:10 (IST)

कोरोना के गुजरात में शनिवार को 1311 नए केस पाए गए. इसके साथ ही 16 लोगों की मौत हुई है.

05 Sep, 22:05 (IST)

ओड़िया एक्ट्रेस वर्षा प्रियदर्शनी ने अपने पति बीजू जनता दल के सांसद अनुभव मोहंती के खिलाफ घेरलू हिंसा को लेकर कटक उप-मंडल न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट के समक्ष केस दर्ज करवाया. जिस पर सुनवाई 7 सितंबर हो होगी.

05 Sep, 21:54 (IST)

कोरोना संक्रमण के मामले में भारत ब्राजील से आगे निकलकर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.

05 Sep, 21:47 (IST)

पाकिस्तानी महिला पत्रकार शाहीना शाहीन की बलूचिस्तान में गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

05 Sep, 21:30 (IST)

असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री संसद में सवालों का जवाब नहीं देंगे, पर छात्रों को परीक्षा देने के लिए कहा जा रहा है.

05 Sep, 21:20 (IST)

कोरोना के गोवा में शनिवार को 592 नए केस मिले. इसके साथ ही 534 मरीज ठीक हुए हैं.

Load More

दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ता जा रहा है. भारत में बीते दिन संक्रमण का कुल आंकड़ा 39,36,747 तक पहुंच गया है. विश्वभर में तकरीब पौने तीन करोड़ लोग कोरोना महामारी की चपेट में आ चुके हैं. पिछले 24 घंटों में दुनिया में 2 लाख 90 हजार नए मामले सामने आए हैं और 5 हजार 564 लोगों की जान चली गई है. दुनियाभर में अबतक 2 करोड़ 67 लाख 73 हजार लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 8 लाख 78 हजार लोगों ने अपनी जान गंवाई है तो वहीं 1 करोड़ 88 लाख लोग ठीक भी हुए हैं. पूरी दुनिया में 70 लाख एक्टिव केस हैं यानी कि फिलहाल इतने लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिणी छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी तेलंगाना, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. उप-हिमलायी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर राज्यों में असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और नागालैंड में भी कुछ स्थानों पर अच्छी वर्षा हो सकती है. हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, विदर्भ और मराठवाड़ा में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश के साथ मध्यम बारिश हो सकती है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के मामले में ड्रग्स एंगल को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है. एनसीबी ने इसके साथ ही सुशांत के घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा को भी गिरफ्तार किया है. उन्होंने शोविक का लैपटॉप और मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया. खबरों के अनुसार आज शोविक और मिरांडा को को अदालत में पेश किया जाएगा.

बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज सुबह 11 बजे शिक्षक दिवस के मौके पर पहली बार 47 शिक्षकों को वर्चुअल माध्यम से 'राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार' देंगे. 45 सामान्य जबकि 2 स्पेशल कैटेगरी के शिक्षकों को पुरस्कार दिया जाएगा. इस मौके पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहेंगे. कोरोना के मद्देनजर देशभर के तमाम शिक्षकों ने समारोह को डिजिटल माध्यम से आयोजित करने का आग्रह किया था.