देश की खबरें | हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से एक और व्यक्ति की मौत, पांच नए मरीज सामने आए
जियो

शिमला, 10 जून हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत हो गई। इसके अलावा संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 451 हो गई।

इस घातक वायरस के कारण अब तक कुल सात लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़े | महाराष्ट्र: कोविड-19 से संक्रमित आज 3,254 नए केस आए सामने, राज्य में कुल संख्या 94 हजार के पार, अब तक 3,438 की मौत : 10 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल(आईजीएमसी) में भर्ती हमीरपुर की रहने वाली 58 वर्षीय महिला की बुधवार को संक्रमण से मौत हो गई।

आईजीएमसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ जनक राज ने बताया कि उसे कुछ घंटों पहले ही हमीरपुर से आईजीएमसी भेजा गया था।

यह भी पढ़े | Delhi Rains Update: दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी और बारिश से डीएनडी पर साइनबोर्ड गिरने से सड़क बंद.

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला 29 मई को दिल्ली से हमीरपुर लौटी थी जिसके बाद उसे सुजानपुर के धरमियाना में एक सरकारी स्कूल में बने पृथक-वास में रखा गया था। वहां से 31 मई को उसे पीडब्ल्यूडी आराम गृह भेज दिया गया था।

हालत बिगड़ने के पर उसे तीन जून को सुजानपुर सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे हमीरपुर के डॉ राधाकृष्णन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और बाद में शिमला के आईजीएमसी भेज दिया गया जहां उसमें संक्रमण की पुष्टि हुई।

अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों में से दो-दो कांगड़ा और सिरमौर जिले और एक मरीज सोलन का है।

अब तक राज्य में कोविड-19 के कुल 247 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 11 राज्य से चले गये।

फिलहाल 186 मरीजों का इलाज चल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)