कोलकाता, 29 अक्टूबर : कोलकाता पुलिस ने शहर के गरियाहाट इलाके में एक निजी इंजीनियरिंग कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी और उनके चालक की हत्या में शामिल होने के आरोप में शुक्रवार को तड़के दक्षिण 24 परगना जिले से एक और शख्स को गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार लोगों की संख्या चार हो गयी है. हालांकि, मुख्य आरोपी और उसका एक अन्य साथी अब भी फरार है.
उन्होंने बताया कि आरोपी ई-रिक्शा चालक है और ‘‘अपराध में वह प्रत्यक्ष रूप से शामिल रहा’’. उसे शुक्रवार को तड़के तीन बजे के करीब जिले के जयदेबपुर के पुरुलिया से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा, ‘‘वह अपराध स्थल पर मौजूद पांच लोगों में से एक है और उसने वारदात को अंजाम देने में प्रत्यक्ष रूप से भाग लिया. वह ई-रिक्शा चालक है. हम अपराध में उसकी भूमिका की और पड़ताल कर रहे हैं.’’ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी पुरुलिया तटीय पुलिस थाना क्षेत्र में दरिकृष्णनगर के जयदेबपुर का रहने वाला है. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: योगी आदित्यनाथ सरकार ने कासगंज जिले के सोरों को तीर्थ स्थान घोषित किए
उन्होंने बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर कोलकाता पुलिस ने दक्षिण 24 परगना जिले के पुरुलिया में छापा मारा और उसे तब गिरफ्तार कर लिया जब वह भागने की फिराक में था. आरोपी को शुक्रवार को ही अदालत में पेश किया जाएगा. गौरतलब है कि 17 अक्टूबर को गरियाहाट इलाके में सुबीर चाकी (61) के पैतृक आवास में अलग-अलग मंजिल पर उनका दो शव मिले. एक शव चाकी का और दूसरा उनके चालक राबिन मंडल (65) का था. उनकी गर्दन, पैर और कमर पर चाकू से कई वार किए जाने के निशान मिले.