देश की खबरें | पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और मरीज की मौत,मृतक संख्या 30 पहुंची
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पुडुचेरी, 21 जुलाई पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मंगलवार को 68 वर्षीय एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के 91 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या 2,179 पहुंच गई।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि मुथियालपेट के एक मरीज की मौत के बाद केंद्र शासित प्रदेश में मृतक संख्या बढ़कर 30 हो गई।

यह भी पढ़े | बीजेपी ने राज्यसभा में शिव प्रताप शुक्ला को मुख्य सचेतक नियुक्त किया : 21 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

मरीज को 17 जुलाई को इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह कुछ अन्य बीमारियों से भी ग्रसित था।

उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में 521 नमूनों की जांच के बाद 91 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई जो कि 17.9 फीसदी है।

यह भी पढ़े | Coronavirus Vaccine By Oxford: ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके का भारत में होगा ट्रायल, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया बनाएगी AZD1222 वैक्सीन.

राज्य में संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर 1.4 फीसदी है।

राज्य में फिलहाल 831 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 1,318 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में अब तक कुल 30 लोगों की मौत हो चुकी है।

पिछले 24 घंटों में 53 मरीजों (पुडुचेरी में 34, कराईकल में सात और यनम क्षेत्र में12) को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)