देश की खबरें | असम में कोरोना वायरस से एक और की गई जान, 41 नए मरीज

गुवाहाटी, 30 जून असम में कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत हो गई है और इसके संक्रमण के 41 नए मामले सामने आए हैं।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने बताया कि राज्य में मंगलवार को मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 12 हो गया है जबकि कुल मामले 7,835 हो गए हैं।

यह भी पढ़े | यात्रियों के लिए बड़ी राहत, तत्काल टिकट की बुकिंग सेवा बहाल: 30 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

मंत्री ने कहा कि गुवाहाटी के रहने वाले व्यक्ति को 22 जून को अस्पताल में लाया गया था। उनके नमूने को जांच के लिए भेजा गया था और पाया गया है कि वह संक्रामक रोग से पीड़ित थे।

सरमा ने ट्वीट किया कि उन्हें यह सूचित करते हुए दुख हो रहा है कि 22 जून को जीएससीएच में गुवाहाटी निवासी को अस्पताल में मृत लाया गया था। बाद में वह कोविड-19 से संक्रमित पाए गए।

यह भी पढ़े | विमानन कंपनी विस्तारा की घोषणा, कर्मचारियों के वेतन में दिसंबर तक 5 से 20 फीसदी तक की कटौती.

उन्होंने बताया कि इसी के साथ मृतकों की संख्या 12 हो गई है।

मंत्री ने शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं।

नए मामलों में से, 18 सोनितपुर से, जोरहाट से छह, कामरूप (एम) से पांच, लखीमपुर, नागांव और बारपेटा से तीन-तीन, कार्बी आंगलोंग से दो और धेमाजी से एक मामला आया है।

राज्य में 2,488 मरीज फिलहाल संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 5333 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं और तीन मरीज कहीं और चले गए हैं।

गुवाहाटी शहर में 28 जून की आधी रात से 14 दिन का पूर्ण बंद लागू है। यहां अबतक 1337 मामले रिपोर्ट हुए हैं। शहर कामरूप (मेट्रो) जिला का हिस्सा है। राज्य में कुल 3,99,393 नमूनों की जांच की चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)