राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और मरीज की हुई मौत, राज्य में 49 नए मामले दर्ज
कोरोना से जंग | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- PTI)

जयपुर, 30 मई: राजस्थान (Rajasthan) में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से एक और मौत हो गई जिससे राज्य में इससे मरने वालों की संख्या 185 हो गई है. वहीं संक्रमण के 49 नये मामले सामने आए हैं और राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 8,414 पर पहुंच गई है. अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण से शनिवार को जयपुर में एक और मौत हुई है. इससे राज्य में मृतकों की कुल संख्या 185 हो गई है.

केवल जयपुर में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 89 हो गया है जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 16 रोगियों की मौत हो चुकी है. अन्य राज्यों के आठ रोगियों की भी यहां मौत हुई है. हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे.

यह भी पढ़ें: केरल: अलप्पुझा में कोविड-19 टेस्टिंग मोबाइल वैन लॉन्च, कोरोना की जांच के लिए दूर-दराज के स्थानों से लोगों के लिए जाएंगे सैंपल

वहीं शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे तक राज्य में संक्रमण के 49 नये मामले सामने आए. इनमें कोटा, चुरू और उदयपुर में आठ-आठ, बाड़मेर में चार, भीलवाड़ा, धौलपुर, झालावाड़ और करौली में तीन- तीन, जयपुर, झुंझुनू और भरतपुर में दो-दो नये मामले शामिल हैं. राज्य में अब तक 8,414 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर और जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था.

राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)