देश की खबरें | केरल के वायनाड में जंगली हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत

वायनाड (केरल), 10 फरवरी वायनाड में मननथावाडी के पास एक जंगली हाथी के हमले में शनिवार को 42 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि भटककर मानव बस्ती में आए जंगली हाथी ने शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे व्यक्ति पर हमला किया जिसके बाद उसे मननथावाडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।

सीसीटीवी फुटेज में जंगली हाथी के शरीर पर रेडियो कॉलर दिख रहा है। फुटेज में हाथी एक मकान के परिसर की दीवार को नुकसान पहुंचाता और व्यक्ति पर हमला करता दिख रहा है।

इस घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने सड़कों को अवरुद्ध कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय विधायक और जिला पुलिस प्रमुख के वाहनों को भी रोक दिया और ‘वापस जाओ’ के नारे लगाए।

केरल के वन मंत्री ए के शशींद्रन ने कहा कि मनुष्यों एवं पशुओं के बीच संघर्ष की वायनाड से लगातार आ रही खबरें चिंता का विषय हैं।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात बाघ के हमले में एक वन वन्यजीव पर्यवेक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसका इलाज जारी है।

मंत्री ने कहा कि जानवरों के हमलों और इससे फसलों को होने वाले नुकसान से जूझ रहे वायनाड के लोगों की चिंताओं पर मुख्यमंत्री कार्यालय गौर कर रहा है।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि हाथी सुबह कुरुवाद्वीप इलाके में घुस आया लेकिन वन विभाग के अधिकारियों ने इसकी घोषणा नहीं की और लोगों को सचेत नहीं किया।

जिला प्रशासन ने मननथावाडी के कई इलाकों में निषेधाज्ञा लागू कर दी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)