नोएडा, एक नवंबर उत्तर प्रदेश में गौतबुद्धनगर जिले की बिसरख थाने की पुलिस ने बुधवार रात मुठभेड़ के बाद एक कथित लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से बदमाश जख्मी हो गया है।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) ह्रदेश कठेरिया ने बताया कि बुधवार की रात को थाना बिसरख पुलिस बदमाशों की तलाश में जांच कर रही थी, तभी एक स्कूटी पर सवार दो लोग आते दिखे।
उन्होंने बताया कि शक होने पर पुलिस ने उन्हें रूकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने रुकने के बजाए पुलिस दल पर कथित रूप से गोली चलाकर भागने की कोशिश की।
कठेरिया ने बताया की जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई और एक गोली आनंद नामक व्यक्ति के पैर में लगी है।
उन्होंने बताया कि आरोपी दिल्ली का रहने वाला है और लूटपाट की कई वारदात को अंजाम दे चुका है। उन्होंने बताया कि उसका साथी भाग गया।
कठेरिया ने बताया कि इसके पास से पुलिस ने थाना बिसरख क्षेत्र से लूटी हुई सोने की चेन, घटना में प्रयुक्त स्कूटी, एक देसी तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।
उन्होंने बताया कि उक्त बदमाश के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्र में लूटपाट के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)