देश की खबरें | ठाणे में 1.30 करोड़ रुपये का सोना चुराने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

ठाणे, 10 जून महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पुलिस ने 1.30 करोड़ रुपये के सोने की चोरी के सिलसिले में आभूषणों की दुकान के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

ठाणे के नौपाड़ा की सहायक पुलिस आयुक्त प्रिया ढकने ने बताया कि पुलिस के एक दल ने 11 मई को नौपाड़ा इलाके में एक दुकान में हुई चोरी के सिलसिले में शुक्रवार को आरोपी विशाल सिंह कानसिंह राजपूत (29) को राजस्थान के माउंट आबू से गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि आरोपी दुकान में कर्मचारी के रूप में काम करता था और उसने कथित तौर पर 1.30 करोड़ रुपये के आभूषणों की चोरी कर ली।

अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 381 (चोरी) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि विशाल की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है और मुंबई में उसके नाम पर चोरी का एक मामला दर्ज है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ने दुकान से अपना आधार कार्ड और पहचान से जुड़े अन्य दस्तावेज भी ले लिए थे।

सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पुलिस को पता चला कि विशाल ने ठाणे से वसई जाने के लिए दस ऑटोरिक्शा बदले थे, जहां से उसने अहमदाबाद के लिए बस ली थी।

अधिकारी ने बताया कि अगले कुछ हफ्तों के दौरान आरोपी विशाल गुजरात और राजस्थान में अपने ठिकाने बदलता रहा, उसके बाद उसे माउंट आबू में पकड़ा गया।

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अभय महाजन ने बताया कि आरोपी से 1.26 करोड़ रुपये के आभूषण बरामद किए जा चुके हैं और उसे 12 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)