World Environment Day: विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रधानमंत्री ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बुधवार को बुद्ध जयंती पार्क में पौधा रोप कर पौधारोपण अभियान की शुरुआत की.
नयी दिल्ली, पांच जून : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बुधवार को बुद्ध जयंती पार्क में पौधा रोप कर पौधारोपण अभियान की शुरुआत की. अधिकारियों के मुताबिक, इस अभियान का नाम ‘एक पेड़ मां के नाम’ रखा गया है और इसके तहत देशभर में लाखों पेड़ लगाए जाएंगे.
मोदी ने पौधारोपण के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज विश्व पर्यावरण दिवस पर मुझे ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान शुरू कर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है. मैं देशवासियों के साथ ही दुनियाभर के लोगों से आग्रह करता हूं कि वे अपनी मां के साथ मिलकर या उनके नाम पर एक पेड़ जरूर लगाएं. यह आपकी तरफ से उन्हें एक अनमोल उपहार होगा.’’
उन्होंने देशवासियों से इस अभियान से जुड़ी तस्वीर ‘प्लांटफॉरमदर’ और ‘एक पेड़ मां के नाम’ हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर साझा करने की अपील भी की. यह भी पढ़ें: PM Modi Third Term: 7 जून को NDA की बड़ी बैठक, नई सरकार बनाने पर होगी चर्चा; 8 जून को होगा शपथ ग्रहण
उन्होंने कहा, ''आप सभी को इस बात की बहुत खुशी होगी कि पिछले एक दशक में भारत ने अनेक सामूहिक प्रयास किए हैं जिससे देश भर में वन क्षेत्र में वृद्धि हुई है. यह सतत विकास की दिशा में हमारे प्रयासों के लिए बहुत अच्छा है. यह भी सराहनीय है कि कैसे स्थानीय समुदायों ने इस अवसर पर आगे बढ़कर इसका नेतृत्व किया है.’’ कार्यक्रम में मोदी के साथ केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना भी शामिल हुए