PM Modi Third Term: 7 जून को NDA की बड़ी बैठक, नई सरकार बनाने पर होगी चर्चा; 8 जून को होगा शपथ ग्रहण
BJP Meet | PTI

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद आज बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम आवास में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की और चुनावी नतीजों की समीक्षा करने के साथ ही सरकार गठन की संभावित रूपरेखा पर विचार विमर्श किया. प्रधानमंत्री आवास पर हुई यह बैठक सुबह साढ़े ग्यारह बजे शुरू हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में मंत्रिमंडल को भंग करने की सिफारिश की गई, जिसका कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है. इस बीच रिपोर्ट्स के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक, एनडीए सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 8 जून को होने जा रहा है. नरेंद्र मोदी तीसरी बार 8 जून को देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. PM Modi Third Term: तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी! इस दिन लेंगे शपथ.

शपथ ग्रहण समारोह से पहले 7 जून को संसदीय दल की बैठक होगी. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसदीय दल के नेता चुने जाएंगे. लोकसभा चुनाव में एनडीए के खाते में 293 सीटें आई हैं और बहुमत का आंकड़ा 272 है. ऐसे में एनडीए की राह में कोई रुकावट नहीं है.

सूत्रों के अनुसार, संभावित "किंगमेकर" तेलुगु देशम पार्टी (TDP) और जनता दल-यूनाइटेड (JDU) ने हरी झंडी दे दी है. जिसके बाद बीजेपी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार का गठन और पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह 8 जून को होने की संभावना है. दोनों दलों द्वारा आज होने वाली गठबंधन की बैठक के दौरान भाजपा को औपचारिक समर्थन पत्र सौंपे जाने की उम्मीद है.

तीसरी बार NDA सरकार

एनडीए देश में एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है. इसको लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. बीजेपी ने 543 सदस्यीय लोकसभा में अपने दम पर 240 सीटें जीती हैं जबकि उसके नेतृत्व वाले NDA को स्पष्ट बहुमत मिला है. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने 99 सीटें हासिल कीं. 543 में से एनडीए के खाते में 293 सीटें आई हैं और इंडिया गठबंधन के खाते में 232 सीटें आई हैं.