देश की खबरें | विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री के दूसरे दिन भी कम भागीदारी के कारण नहीं दिखा उत्साह

नयी दिल्ली, 12 मार्च विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री में बुधवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में लगातार दूसरे दिन भी खराब भागीदारी देखी गई जिसमें कुछ स्पर्धाओं में पर्याप्त प्रतिभागी भी नहीं दिखे।

भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल, चक्का फेंक खिलाड़ी योगेश कथुनिया और ऊंची कूद खिलाड़ी प्रवीण कुमार सहित कई प्रमुख भारतीय पैरा खिलाड़ियों के नाम वापस लेने से पहले ही प्रतियोगिता प्रभावित हुई थी। दूसरे दिन कई कम प्रसिद्ध भारतीय पैरा एथलीटों ने भी नाम वापस ले लिया जिससे आयोजकों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा।

पुरुषों की टी12 400 मीटर दौड़ में दिलीप कुमार भाग लेने वाले इकलौते खिलाड़ी थे। उन्होंने 59.96 सेकेंड का समय लिया।

इस स्पर्धा में भाग लेने वाले एकमात्र अन्य एथलीट प्रागदेश्वर राजा मूर्ति (डीएनएस) ने दौड़ शुरू नहीं की।

पुरुषों की 400 मीटर (टी13, टी 20) में बोत्सवाना के एडविन मासुगे ने 50.60 सेकंड में स्वर्ण पदक जीता। इस स्पर्धा में तटस्थ पैरालंपिक एथलीट (एनपीए) डेनिस शबालिन ने 50.40 सेकंड के समय के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया।

दौड़ के लिए शुरू में पंजीकृत तीन भारतीयों में से दो भूषण और रोहित शाह ने दौड़ शुरू नहीं की (डीएनएस), जबकि प्रदीपसिंह चौहान 58.62 सेकंड के समय के साथ छठे और अंतिम स्थान पर रहे।

महिलाओं की शॉटपुट (एफ11, एफ12) स्पर्धा (लगभग पूर्ण दृष्टिबाधित फील्ड एथलीटों के लिए) में कजाकिस्तान की स्वेतलाना इरज़ानोवा 8.16 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ विजेता बनीं। प्रतियोगिता में एकमात्र अन्य प्रतियोगी भारत की विवेका बाहर हो गईं।

इस आयोजन को सितंबर में यहां होने वाली पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)