
मुंबई, 9 मार्च : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने बृहस्पतिवार को अपने करीबी दोस्त और अभिनेता एवं फिल्म निर्माता सतीश कौशिक के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा ‘‘हमेशा उनकी याद आएगी.’’ फिल्म ‘तेरे नाम’ में कौशिक के निर्देशन में काम करने वाले सलमान ने कहा कि वह निर्माता का दिल से सम्मान करते हैं.
कौशिक का दिल का दौरा पड़ने से बृहस्पतिवार को तड़के दिल्ली में निधन हो गया. वह 66 वर्ष के थे. सलमान खान ने ट्वीट किया, ‘‘ हमेशा उनसे प्यार किया, उनका सम्मान किया और उनकी हमेशा याद आएगी..भगवान उनकी आत्मा को शांति और परिवार तथा चाहने वालों को हिम्मत दे.’’ यह भी पढ़ें : Satish Kaushik Death: सतीश कौशिक को उनके बेहतरीन अभिनय और निर्देशन के लिए हमेशा याद किया जाएगा- CM मनोहर लाल खट्टर
कौशिक ने 2003 में आई सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘तेरे नाम’ का निर्देशन किया था. इसके अलावा दोनों ने ‘चल मेरे भाई’, ‘दुल्हन हम ले जाएंगे’ और ‘भारत’ में साथ अभिनय किया. कौशिक ने 2019 में ‘पीटीआई-’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा था कि वह फिल्म ‘तेरे नाम’ का सीक्वल बनाना चाहते हैं, लेकिन अभी तक इस पर उन्होंने सलमान से कोई चर्चा नहीं की है.