देश की खबरें | विमान हादसे पर जीनत अमान ने कहा: ‘‘सामूहिक शोक जताना प्रियजनों को दे सकता है कुछ राहत’’

नयी दिल्ली, 15 जून दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान ने अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया विमान हादसे को लेकर दुख जताया है।

शनिवार को एअर इंडिया के विमान में सवार होने के बाद उन्होंने ‘इंस्टाग्राम’ स्टोरी में इस हादसे को लेकर भावनाएं साझा कीं।

अभिनेत्री ने लिखा, ‘‘आज सुबह एअर इंडिया की उड़ान में सवार हुई और जैसे ही सीट बेल्ट बांधी, तो मेरा दिल भारी हो गया।’’

उन्होंने विमान से ली गई अपनी एक सेल्फी साझा करते हुए लिखा, ‘‘जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उन्हें हम सभी के द्वारा शोक प्रकट करना ही कुछ राहत दे सके, यही कामना है।’’

बृहस्पतिवार को अहमदाबाद से लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक मेडिकल कॉलेज परिसर से टकराकर हादसे का शिकार हो गया। हादसे में 242 यात्रियों समेत कई लोगों की जान चली गई। यह हाल के वर्षों में देश की सबसे बड़ी विमान दुर्घटनाओं में से एक है।

अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा जोनस, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, अल्लू अर्जुन और करण जौहर समेत कई फिल्मी हस्तियों ने इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है।

जीनत अमान फिल्म "बन टिक्की" में नजर आएंगी, जिसमें शबाना आजमी और अभय देओल भी अभिनय करेंगे। इसका निर्माण मनीष मल्होत्रा के बैनर 'स्टेज5 प्रोडक्शन्स' के तहत किया जा रहा है और निर्देशन फराज आरिफ अंसारी कर रहे हैं।

राखी जोहेब

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)