देश की खबरें | महाराष्ट्र चुनाव के संबंध में राहुल गांधी के आरोपों पर अजित पवार ने कहा, विपक्ष गलत सूचना फैला रहा

पुणे, सात फरवरी महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मतदान प्रक्रिया पर संदेह जताने के लिए शुक्रवार को विपक्ष की आलोचना की।

उनकी यह टिप्पणी कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में विसंगतियों का आरोप लगाने की पृष्ठभूमि में आई है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत ‘महायुति’ को जीत मिली थी।

दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए गांधी ने दावा किया कि महाराष्ट्र में जोड़े गए नए मतदाताओं की कुल संख्या हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य की जनसंख्या के बराबर है। उन्होंने निर्वाचन आयोग से मतदाताओं की सूची उपलब्ध कराने और इस मुद्दे पर स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह किया।

‘महायुति’ ने 288 सदस्यीय विधानसभा में 230 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि अकेले भाजपा 132 सीटों के साथ बहुमत के करीब पहुंच गई। ‘महायुति’ में भाजपा, शिवसेना और अजित पवार की राकांपा शामिल हैं।

अजित ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन्हें (विपक्ष को) तथ्यों की जांच के लिए अपनी टीम तैनात करनी चाहिए। उन्हें सत्यापन का अधिकार है। कल दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद वे इसी तरह के बहाने बनाएंगे। लोकतंत्र में मतदाता ही सबकुछ होते हैं, लेकिन कुछ लोग सिर्फ गलत सूचना फैलाते हैं। वे पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए ऐसे आरोप लगाते हैं।’’

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे द्वारा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और उसके एकतरफा नतीजों के बारे में इसी तरह के आरोप लगाए जाने पर पवार ने महानगर के माहिम से उनके बेटे अमित ठाकरे की हार को लेकर उन पर कटाक्ष किया।

पवार ने कहा, ‘‘आप अपने बेटे को भी निर्वाचित नहीं करा सके और आप हमारे (महायुति) बारे में बात कर रहे हैं। हमें (सत्तारूढ़ गठबंधन को) लोकसभा चुनाव में सिर्फ 17 सीटें मिलीं, लेकिन हम बैठकर रोए नहीं। हमने कड़ी मेहनत की और विधानसभा चुनाव के लिए पूरा प्रयास किया।’’

राकांपा प्रमुख ने कहा कि उनके बेटे (पार्थ पवार) और पत्नी (सुनेत्रा पवार) को लोकसभा चुनाव में हार मिली, लेकिन उन्होंने ईवीएम को दोष नहीं दिया।

पार्थ पवार 2019 के लोकसभा चुनाव में मावल से हार गए, जबकि सुनेत्रा पवार 2024 में बारामती से मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले से हार गईं।

सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया द्वारा उनकी पार्टी के सहयोगी और मंत्री धनंजय मुंडे के खिलाफ आरोप लगाए जाने के बारे में पूछे जाने पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक तथ्य सामने नहीं आ जाते, तब तक टिप्पणी करना उचित नहीं होगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)