VIDEO- नोएडा के मॉल में महिला से दुर्व्यवहार पर अखिलेश यादव ने कहा, ‘BJP भ्रष्ट व्यवस्था का पर्याय बन गयी है’

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को नोएडा में एक महिला से कथित दुर्व्यवहार का मामला उठाते हुए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि भाजपा भ्रष्ट व्यवस्था का पर्याय बन गयी है.

लखनऊ, 7 अगस्त : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को नोएडा में एक महिला से कथित दुर्व्यवहार का मामला उठाते हुए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि भाजपा भ्रष्ट व्यवस्था का पर्याय बन गयी है. सपा प्रमुख यादव ने मंगलवार को ‘एक्‍स’ पर नोएडा की एक पीड़ित महिला का वीडियो साझा करते हुए कहा, “ये है नोएडा की बहू की पुकार. उप्र में बहन, बेटी, बहू कोई भी सुरक्षित नहीं है क्योंकि थाने, शासन-प्रशासन द्वारा दिए गये ‘आर्थिक लक्ष्‍यों’ की पूर्ति में लगे हैं.” यादव ने कहा, “प्रदेश के मुख्‍यमंत्री के लिए इससे शर्मनाक बात और क्‍या हो सकती है कि प्रदेश की एक नारी सिसकी भर भरकर अपने मान सम्मान की रक्षा हेतु वीडियो द्वारा गुहार लगा रही है. भाजपा भ्रष्ट व्यवस्था का पर्याय बन गयी है.” अंजू नाम की एक महिला ने नोएडा के एक मॉल में कुछ लोगों द्वारा उसके साथ दुर्व्यवहार करने और पुलिस द्वारा कार्रवाई में पक्षपात करने का आरोप लगाया.

यह घटना चार अगस्त को नोएडा के सेक्टर 38ए में गार्डन गैलेरिया मॉल में हुई, जो सेक्टर 39 पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत आता है. सोशल मीडिया पर साझा किए गए अपने पहले वीडियो में अंजू ने कहा कि वह अपने पति और अपने देवर के साथ मॉल गई थी, जब वहां दूसरे समूह के कुछ लोगों ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि घटना में शामिल दूसरे पक्ष की एक महिला के रिश्तेदार पुलिस विभाग में कार्यरत हैं. पीड़िता ने हालांकि सोशल मीडिया मंच पर मंगलवार को कहा कि उसने शायद “उकसावे” के कारण वीडियो पोस्ट किया था और अब वह मामले में पुलिस की कार्रवाई से “संतुष्ट” है. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए PDP ने निर्वाचन क्षेत्र प्रभारियों का किया ऐलान

हालांकि महिला के ताजा बयान आने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में कहा, “हुक्मरान भले अपने हुक्म से बदलवा दे किसी की जुबान पर बदल नहीं सकती सिसकियों की गवाही और बयान.” वहीं नोएडा पुलिस ने ‘एक्स’ पर बताया, “यह घटना गार्डन गैलेरिया मॉल के एक पब के अंदर दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी की है. दोनों पक्षों की महिलाएं मौके पर मौजूद थीं.” पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है और इस मामले में निष्पक्ष और सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने मंगलवार रात बताया कि दोनों पक्षों से दो-दो, कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Share Now

\