देश की खबरें | ‘केरलपिरवी’ दिवस पर नेताओं ने केरल को दूसरों के लिए आदर्श बताया

तिरुवनंतपुरम, एक नवंबर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को प्रदेशवासियों समेत दुनिया भर में रहने वाले केरल के लोगों को राज्य के 68वें स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दीं।

केरल के स्थापना दिवस को ‘केरलपिरवी’ के नाम से जाना जाता है।

राज्यपाल खान ने सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर एक वीडियो संदेश में कहा कि राज्य गठन के बाद से केरल ने एक अनूठी विकास यात्रा तय की है, जिसमें उच्च मानव विकास सूचकांक और साक्षरता, स्वास्थ्य सेवा तथा जीवन की गुणवत्ता में उल्लेखनीय प्रगति शामिल है।

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य प्राकृतिक सौंदर्य को सामाजिक कल्याण और स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता के साथ जोड़ता है।

राज्यपाल ने कहा कि मानव विकास में केरल की प्रगति इसके समावेशिता और सामाजिक न्याय के मूल्यों का प्रमाण है, जो इसके ताने-बाने में गहराई से निहित हैं।

खान ने कहा, ‘‘केरल प्रगति का प्रतीक और यह पूरे देश के लिए विकास का आदर्श बना रहेगा।’’

विजयन ने सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर पोस्ट में कहा कि केरल ने हमेशा लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय के मूल्यों को कायम रखा है।

उन्होंने कहा, ‘‘स्वास्थ्य और शिक्षा सहित कई क्षेत्रों में केरल द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों ने पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम जाति, धर्म और क्षेत्रीय मतभेदों से परे मानवता को गले लगाने तथा हाथ से हाथ मिलाकर आगे बढ़ने में सक्षम होंगे।’’

विधानसभा में विपक्ष के नेता वी. डी. सतीशन ने भी राज्य के 68वें स्थापना दिवस के अवसर पर केरलवासियों को शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘हमारा राज्य सदैव दूसरों के लिए आदर्श बना रहे।’’

वायनाड लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव लड़ रहीं प्रियंका ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर मलयालम में एक पोस्ट के जरिए केरलवासियों को स्थापना दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दीं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)