जरुरी जानकारी | ओमेगा सेकी का ग्रामीण बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री के लिए एग्री जंक्शन से करार

मुंबई, पांच अगस्त इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता ओमेगा सेकी मोबिलिटी (ओएसएम) ने इस वित्त वर्ष के अंत तक देश के ग्रामीण बाजारों में 10,000 से अधिक इलेक्ट्रिक दोपहिया एवं तिपहिया वाहनों की बिक्री के लिए शुक्रवार को एग्री जंक्शन के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की।

दोनों कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पहले चरण में इन इलेक्ट्रिक दोपहिया एवं तिपहिया वाहनों को दूसरी और तीसरी श्रेणी के बाजारों में उतारा जाएगा।

फरीदाबाद स्थित कंपनी ओएसएम इलेक्ट्रिक तिपहिया के अलावा हल्के वाणिज्यिक वाहन भी बनाती है।

वह अपने तिपहिया मॉडलों श्रृंखला प्लस और स्ट्रीम के अलावा इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन मोपेडो, स्ट्रीम सिटी और ड्रोन एवं ट्रैक्टर भी ग्रामीण बाजारों में मांग को देखते हुए लेकर आएगी।

कृषि उत्पादों का डिजिटल बाजार मंच एग्री जंक्शन ओएसएम के वाहनों को अपनी वेबसाइट पर सूचीबद्ध करने के साथ ही इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) का ढांचा तैयार करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत कर्ज भी मुहैया कराएगा।

दूसरी तरफ ओएसएम ईवी मुहैया कराने के साथ चार्जिंग संरचना खड़ा करने और ग्रामीण बाजारों के लिए खासतौर पर नए उत्पाद पेश करने के लिए एक शोध एवं विकास टीम भी मुस्तैद करेगी।

ओएसएम के संस्थापक एवं चेयरमैन उदय नारंग ने कहा, ‘‘कंपनी दक्षिण कोरिया एवं थाइलैंड स्थित अपने शोध एवं विकास केंद्रों पर अपने इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों का परीक्षण कर रही है। वर्ष 2022-23 के अंत तक हम दूसरी और तीसरी श्रेणी के बाजारों के लिए सर्विस एवं पट्टा पर देने की नई संकल्पना भी लेकर आएंगे।’’

प्रेम

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)