जरुरी जानकारी | पामोलीन के सस्ता होने के बीच तेल-तिलहन भाव में गिरावट

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल विदेशों में गिरावट के रुख के बीच पामोलीन तेल का दाम कमजोर होने से देश के तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को बिनौला तेल सहित बाकी अन्य सभी तेल-तिलहन (सरसों, मूंगफली, सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल एवं पामोलीन तेल) के दाम गिरावट के साथ बंद हुए।

शिकागो एक्सचेंज में गिरावट का रुख है जबकि मलेशिया एक्सचेंज लगभग 2.5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट है।

बाजार सूत्रों ने कहा कि बिनौला तेल की सर्वाधिक खपत गुजरात में होती है। इस तेल का विकल्प पामोलीन को माना जाता है। पामोलीन तेल का दाम जो एक समय बाकी सभी तेलों से कहीं काफी आगे चल रहा था, उसके पामोलीन एक्स-कांडला तेल का भाव अब बिनौला तेल से नीचे आ गया है।

उन्होंने कहा कि रविवार की छुट्टी के बाद सरसों के आवक में मामूली वृद्धि देखी गई जबकि उम्मीद थी कि एक दिन की छुट्टी के बाद सरसों की आवक में जोरदार बढोतरी होगी। लेकिन जो इस बार का रुख है, उसमें किसान आवक को सीमित किये हुए हैं और सस्ते हाजिर दाम पर बेचने से कतरा रहे हैं। आवक में मामूली बढ़ोतरी के बीच सरसों तेल-तिलहन में गिरावट दर्ज हुई।

सूत्रों ने कहा कि मूंगफली की भी सरकारी बिक्री हो रही है और इसके हाजिर दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से काफी नीचे हैं। इस दवाब में मूंगफली तेल-तिलहन भी टूटते दिखे। सोयाबीन का भी लगभग यही हाल है जिसकी सरकारी बिक्री एमएसपी से नीचे दाम पर की जा रही है। इस कारण सोयाबीन तेल-तिलहन में भी गिरावट रही।

उन्होंने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज 2.5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट रहने के बीच पाम एवं पामोलीन तेल कीमतों में भी पर्याप्त गिरावट आई। पामोलीन एक्स-कांडला का भाव बिनौला तेल से भी नीचे आ गया जिसके बाद बिनौला का चलना मुश्किल हो गया है। इस कारण बिनौला तेल में भी गिरावट देखने को मिली।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन - 6,225-6,325 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली - 5,625-6,000 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 13,900 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल - 2,220-2,520 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 13,900 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,340-2,440 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,340-2,465 रुपये प्रति टिन।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,350 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,200 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,250 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 12,100 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,200 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,500 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 12,300 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना - 4,425-4,475 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,125-4,175 रुपये प्रति क्विंटल।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)