जरुरी जानकारी | अत्यधिक आयात से तेल-तिलहनों के दाम टूटे

नयी दिल्ली, 25 जुलाई सूरजमुखी तेल के बढ़े आयात के बीच तेल-तिलहनों के खपने की स्थिति कमजोर रहने से घरेलू बाजारों में बृहस्पतिवार को अधिकांश तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट रही और सरसों, सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल हानि दर्शाते बंद हुए। कमजोर मांग रहने के बावजूद मूंगफली तेल-तिलहन अपरिवर्तित बंद हुए।

शिकॉगो और मलेशिया एक्सचेंज में मामूली घट-बढ़ का रुख है।

बाजार सूत्रों ने कहा कि सूरजमुखी तेल के साथ साथ अन्य खाद्य तेलों का जरूरत से कहीं अधिक आयात हो चुका है और इस ‘राजा तेल’ के आगे बाकी सारे आयातित और देशी खाद्य तेल फीके साबित हो रहे हैं। इसका अंदाजा केवल एक बात से लगाया जा सकता है कि देश में बिनौला की 8-10 प्रतिशत तेल मिलें चल रही हैं और आयातित सूरजमुखी के सस्ते थोक दाम की वजह से इन मिलों का तेल नहीं खप रहा है जिसकी वजह से इसे घाटे में बेचना पड़ रहा है। सूरजमुखी तेल के आगे बाकी सारे खाद्य तेल पस्त हो रहे हैं। ऐसे में सरकार के एमएसपी बढ़ाने का उपाय फलदायी साबित होता नहीं दिख रहा है।

सूत्रों ने कहा कि देशी तेल-तिलहनों का बाजार बनाने के मकसद से सूरजमुखी तेल के अनियंत्रित आयात को रोकने के लिए सरकार को इस आयातित तेल पर आयात शुल्क अधिक से अधिक बढ़ाना चाहिये। नहीं तो मौजूदा स्थिति के कारण, आगे जाकर तेल- तिलहन उत्पादन प्रभावित होगा या फिर देशी तेल- तिलहनों को खपने के लिए विदेशों में खाद्य तेलों के दाम मजबूत होने का इंतजार करना होगा।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन - 5,900-5,950 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली - 6,500-6,775 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 15,625 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल 2,340-2,640 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 11,500 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,875-1,975 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,875-2,000 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,225 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,025 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,525 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 8,540 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,500 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,680 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 8,780 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना - 4,525-4,545 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,335-4,460 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का)- 4,125 रुपये प्रति क्विंटल।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)