देश की खबरें | आतंकियों की गोलीबारी में घायल हुए जयपुर के दंपति को हर संभव मदद दें अधिकारी: राजस्थान के मुख्यमंत्री

जयपुर, 19 मई राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को राज्य के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की गोलीबारी में घायल हुए जयपुर के दंपति को हर संभव मदद दें।

हवामहल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक बालमुकुंद आचार्य ने घायल दंपति के परिजनों से मुलाकात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

तबरेज और फरहा अपने दो बच्चों के साथ जयपुर से जम्मू-कश्मीर घूमने गए थे। शनिवार रात अनंतनाग जिले के पहलगाम में आतंकवादियों की गोलीबारी में वे घायल हो गए।

उनके रिश्तेदार और दोस्त शहर के ब्रह्मपुरी इलाके में उनके आवास पर पहुंचे।

तबरेज के पिता असलम खान ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन्होंने दिन के समय पहलगाम घूमा और रात के खाने के लिए गए थे। टेंपो ट्रैवलर से उतरने के बाद वे एक रेस्तरां में जा रहे थे, तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग आए और गोलीबारी शुरू कर दी। फरहा के कंधे पर गोली लगी। उनके दो बच्चे भी उनके साथ थे।’’

उन्होंने बताया कि तबरेज का ऑपरेशन सुबह करीब तीन बजे किया गया जबकि फरहा का भी ऑपरेशन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम वहां जाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं। मैं सरकार से अनुरोध करता हूं कि वह हमें वहां जाने में मदद करे ताकि हम उनकी देखभाल कर सकें।’’

तबरेज की मां मजीदन ने कहा कि घटना का पता चलने के बाद से वह और परिवार के अन्य सदस्य दहशत में हैं।

इस बीच, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को परिवार को हर संभव मदद देने का निर्देश दिया।

एक बयान में कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अधिकारियों को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में गोलीबारी में घायल हुए जयपुर निवासी दंपति तबरेज और फराह को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने घायल दंपति के परिवार के सदस्यों से फोन पर बात की और उन्हें मदद का आश्वासन दिया है।’’

भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने घायल दंपति के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि यह घटना सभी के लिए चिंता का विषय है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर में शांति और लोकतंत्र मजबूत हुआ है तथा आतंकी हमला करने वाले लोग इसे कमजोर करना चाहते हैं।’’

आचार्य के परिवार के सदस्यों से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘आतंकवादियों का कोई धर्म या जाति नहीं होती, उनका केवल एक ही उद्देश्य होता है अशांति पैदा करना।’’

उन्होंने परिजनों को सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)