अधिकारी सुनिश्चित करें कि किसानों को बैसाखी से पहले फसल नुकसान का मुआवजा मिल जाए: CM भगवंत मान
पंजाब के सीएम भगवंत मान (Photo Credits: Twitter)

चंडीगढ़, 2 अप्रैल : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने रविवार को अधिकारियों से खराब मौसम के चलते फसलों को हुए नुकसान का मूल्यांकन करने के लिए विशेष गिरदावरी की प्रक्रिया तेजी से पूरा करने और यह सुनिश्चित करने को कहा कि किसानों को बैसाखी से पहले मुआवजा मिल जाए.

बैसाखी 14 अप्रैल को मनायी जाएगी. पंजाब के विभिन्न हिस्सों में बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और आंधी ने गेहूं और अन्य फसलों को नुकसान पहुंचाया है. राज्य सरकार ने मौसम में अनिश्चितता के चलते हुई फसल क्षति की पूर्ति में 25 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की है. यहां जारी एक बयान में मान ने सभी विधायकों को प्रभावित किसानों से भेंट करने को कहा है. उन्होंने कहा, ‘‘ विधायकों को किसानों से भेंट करनी चाहिए तथा उनकी शिकायतें सुननी चाहिए. यह भी पढ़ें : बिहारशरीफ में सांप्रदायिक तनाव के सिलसिले में 77 गिरफ्तार, हालात सामान्य: पुलिस

इसी तरह, अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि विशेष गिरदावरी शीघ्र पूरी हो जाए ताकि हम बैसाखी से पहले मुआवजे का वितरण कर पायें.’’ बारिश एवं ओलावृष्टि के कारण अपनी फसल का नुकसान उठाने वाले किसानों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करते हुए मान ने कहा कि उनकी सरकार संकट की इस घड़ी में किसानों के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि एक -एक पैसे के नुकसान की भरपाई की जाएगी.