देश की खबरें | अधिकारी अधिक संवेदनशील बनें और लोगों को धीरज से सुनें : हरियाणा के डीजीपी

चंडीगढ़, 19 अगस्त हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर ने शनिवार को विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को लोगों के प्रति और अधिक संवेदनशील बनने और उनकी बातें धैर्य से सुनने तथा उनकी समस्याओं का पारदर्शी तथा समयबद्ध तरीके से निपटारा करने का निर्देश दिया।

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, 16 अगस्त को हरियाणा के पुलिस महानिदेशक का पदभार संभालने के बाद कपूर ने पंचकुला से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए वरिष्ठ अधिकारियों की पहली बैठक को संबोधित किया।

पुलिस को सरकार का चेहरा बताते हुए कपूर ने त्वरित, निष्पक्ष और प्रभावी न्याय तथा भ्रष्टाचार की समाप्ति के लिए शिकायतों के त्वरित निपटारे की जरूरत पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ताओं की समस्या के समाधान के बाद उनकी संतुष्टि का स्तर जानने के बाद उनसे फीडबैक लेने का तंत्र विकसित करें। इससे ना केवल शिकायतों का निपटारा करने की प्रणाली में पारदर्शिता आएगी बल्कि पुलिस के प्रति जनता का भरोसा भी बढ़ेगा।

राज्य में महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण मुहैया कराने का संकल्प दोहराते हुए डीजीपी ने कहा कि पुलिस को ऐसा वातावरण विकसित करने के लिए काम करना चाहिए जिसमें महिलाओं और बेटियों को देरी से घर पहुंचना सुरक्षित लगे।

उन्होंने क्षेत्र में मौजूद पुलिस दलों को कन्या विद्यालयों और कॉलेजों के आसपास गश्त तेज करने करने के लिए कहा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)