जाजपुर, सात अगस्त ओडिशा के जाजपुर जिले में तेज गति से जा रहे एक ट्रक ने मोटरसाइकल को टक्कर मार दी जिससे उस पर सवार दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उसने बताया कि मोटरसाइकल सवार तीनों व्यक्ति मंगलवार रात कौड़ीखोला बाजार से दवा खरीदकर घर लौट रहे थे, तभी पीछे से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।
पुलिस ने बताया कि हादसे में शुभम कुमार सिंह (21) और उसकी बहन कल्पना सिंह (13) की मौके पर ही मौत हो गई वहीं कृपासिंधु सिंह (50) गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने घायल को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और बाद में हालत बिगड़ने पर उसे कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।
दुर्घटना को लेकर आक्रोशित लोगों और मृतक के परिजनों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने पारादीप और चांदीखोला को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-53 पर टायर जलाकर यातायात अवरुद्ध कर दिया।
प्रदर्शनकारियों ने चालक की गिरफ्तारी, ट्रक को जब्त करने, यातायात जाम का नियमन करने तथा मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)