देश की खबरें | ओडिशा एसटीएफ ने 40 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया

भुवनेश्वर, 10 अक्टूबर ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने 40 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

आरोपी की पहचान मलकानगिरी जिले के लक्ष्मण माधी के रूप में हुई है। इससे पहले सरगना कान्हू चरण प्रधान और उसके सहयोगी किशोर मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था।

अधिकारी के मुताबिक, माधी के बैंक खाते से 60 लाख रुपये से अधिक के लेनदेन का पता चला है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ओडिशा में विभिन्न स्थानों पर हुई ठगी और धोखधड़ी की घटनाओं में शामिल था।

यह गिरोह खुद को सूचना का अधिकार (आरटीआई) कार्यकर्ता बताकर लोगों से ठगी और उगाही करता था। अधिकारी ने बताया कि गिरोह के सदस्य आम लोगों को यह कहकर धोखा देते थे कि उनके संबंध सरकारी अधिकारियों से हैं और वे विभिन्न प्रकार के लाइसेंस आसानी से दिला सकते हैं।

इससे पहले, पुलिस ने प्रधान के कब्जे से महंगे मोबाइल फोन, जाली सरकारी अधिसूचनाएं तथा आदेश और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)