देश की खबरें | ओडिशा ने नक्सल एसआरई योजना से पांच जिलों को हटाया

भुवनेश्वर, 10 जुलाई ओडिशा सरकार ने पांच जिलों को वामपंथी अतिवाद से प्रभावित सुरक्षा संबंधित व्यय (एसआरई) योजना से हटाने को मंजूरी दे दी है। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभय ने बताया कि जिन जिलों को एसआरई से हटाया जाएगा वे अंगुल, बौध, संबलपुर, देवगढ़ और नयागढ़ हैं।

यह भी पढ़े | पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रीवा में बनें एशिया के सबसे बड़े सौर प्लांट का किया लोकार्पण.

डीजीपी ने कहा, ‘‘यह इन जिलों में सुरक्षा स्थिति में आए सुधार को प्रदर्शित करता है। ओडिशा पुलिस पूरे राज्य को वामपंथी अतिवाद से मुक्त कराने के लिए प्रतिबद्ध है।’’

ओडिशा तीन से अधिक दशकों से नक्सल गतिविधियों का दंश झेल रहा है। सूत्रों ने बताया कि ओडिशा के 30 में से 19 जिलों को एसआरई जिले घोषित किया गया है।

यह भी पढ़े | 3 घायल पुलिस कर्मियों की हालत स्थिर, विकास दुबे के सीने पर 3 और हाथ में लगी एक गोली: डॉ. आरबी कमल: 10 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

आईजीपी (ऑपेरशन) अमिताभ ठाकुर ने कहा, ‘‘मजबूत सुरक्षा प्रतिक्रिया के साथ ही विकास केंद्रित गतिविधियों से राज्य में खासतौर से पिछले कुछ वर्षों में हालात बदले हैं।’’

अप्रैल 2018 में छह जिलों जाजपुर, ढेंकनाल, क्योंझर, मयूरभंज, गजपति और गंजम को माओवादी गतिविधियों से मुक्त घोषित किया गया और इन जिलों को केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित सुरक्षा संबंधित व्यय (एसआरई) योजना से हटा दिया गया।

एसआरई केंद्र सरकार की योजना है जिसके तहत देशभर के माओवादी प्रभावित जिलों में विकास कार्य किए जाते हैं।

डीजीपी ने बताया कि दो साल में ओडिशा के अभी तक कुल 11 जिलों को माओवादी गतिविधियों से मुक्त घोषित किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)