नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार यानि आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) शहर में स्थापित 750 मेगावाट की सौर परियोजना राष्ट्र को समर्पित की. इस दौरान मध्य प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) समेत कई अन्य मंत्रियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कहा, 'आज रीवा ने वाकई इतिहास रच दिया है. रीवा की पहचान मां नर्मदा के नाम और सफेद बाघ से रही है. अब इसमें एशिया के सबसे बड़े सोलर पावर प्रोजेक्ट का नाम भी जुड़ गया है. इस सोलर प्लांट से मध्य प्रदेश के लोगों को, उद्योगों को तो बिजली मिलेगी ही. इसके साथ राजधानी दिल्ली में मेट्रो रेल तक को इसका लाभ मिलेगा.'
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जैसे-जैसे भारत विकास के नए शिखर की तरफ बढ़ रहा है, हमारी आशाएं-आकांक्षाएं बढ़ रही हैं, वैसे-वैसे हमारी ऊर्जा की, बिजली की जरूरतें भी बढ़ रही हैं. ऐसे में आत्मनिर्भर भारत के लिए बिजली की आत्मनिर्भरता बहुत आवश्यक है.'
Delhi: Prime Minister Narendra Modi to dedicate to the nation the 750 MW Solar Project set up at Rewa, Madhya Pradesh, via video conferencing.
MP CM Shivraj Singh Chouhan and several union ministers also taking part in the event. pic.twitter.com/nOrm4L82UC
— ANI (@ANI) July 10, 2020
पीएम मोदी ने कहा एलइडी (LED) बल्ब से बिजली का बिल कम हुआ है. इसका एक और महत्वपूर्ण पहलू है, एलइडी बल्ब से करीब साढ़े चार करोड़ टन कम कार्बन डाइऑक्साइड पर्यावरण में जाने से रुक रही है. यानि प्रदूषण कम हो रहा है.
पीएम मोदी ने कहा, 'जो पहला प्लांट है, जो पारंपरिक खेती है, वो हमारा किसान ऐसी जमीन पर लगाता है जो उपजाऊ होती है. लेकिन ये जो दूसरा सोलर एनर्जी प्लांट है, ये ऐसी जमीन पर भी लगेगा जो उपजाऊ नहीं है, फसल के लिहाज से अच्छी नहीं है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कहा, 'आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत अब देश का लक्ष्य है कि सोलर पैनल सहित तमाम उपकरणों के लिए हम आयात पर अपनी निर्भरता को खत्म करें.'