देश की खबरें | ओडिशा में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 4,340 मामले सामने आए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, 24 सितंबर ओडिशा में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 4,340 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1,96,888 हो गई। वहीं, संक्रमण से 16 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 752 पर पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 4,340 नए मरीजों में से 2,517 मरीज विभिन्न पृथक केन्द्रों से सामने आए हैं। शेष मरीज संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान सामने आए।

यह भी पढ़े | तमिलनाडु: DMK नेता विजयकांत कोरोनो वायरस से संक्रमित, अस्पताल में इलाज जारी.

खुर्दा में सबसे अधिक 653, कटक में 567 और पुरी में 203 नए मरीज सामने आए हैं। बीते 24 घंटे के दौरान 17 अन्य जिलों में 100 से अधिक लोग वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

वहीं खुर्दा में पांच, पुरी में चार, केन्द्रपाड़ा में दो और बालांगीर, मयूरभंज, नयागढ़, स्वर्णपुर और रायगढ़ में एक-एक रोगी की मौत हुई है।

यह भी पढ़े | Building Collapsed in Dera Bassi, Punjab: पंजाब के मोहाली में बिल्डिंग हुई धराशाई, 2 लोगों की मौत, NDRF बचाव कार्य में जुटी.

अधिकारी के अनुसार ओडिशा में अब भी 38,818 लोग वायरस से संक्रमित हैं जबकि अब तक 1,57,265 लोग ठीक हो चुके हैं। कोविड-19 से संक्रमित 53 रोगियों की अन्य बीमारियों से मौत हुई।

उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक 29.56 लाख कोविड-19 नमूनों की जांच की जा चुकी है। इनमें से बुधवार को 50,570 नमूनों की जांच की गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)