Odisha: नाले में गिरकर बच्चे की मौत के मामले में सरकार ने सहायक अभियंता को निलंबित किया
ओडिशा सरकार ने एक खुले नाले में गिरने से बच्चे की मौत के मामले में भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के एक सहायक अभियंता को निलंबित कर दिया.
भुवनेश्वर, 21 जून : ओडिशा सरकार ने एक खुले नाले में गिरने से बच्चे की मौत के मामले में भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के एक सहायक अभियंता को निलंबित कर दिया. आवासीय एवं शहरी विकास विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, सहायक अभियंता संतोष कुमार दास को खुले नाले के इर्द-गिर्द अवरोधक नहीं लगाने का दोषी पाया गया.
नौ वर्षीय अबू बकर शाह सोमवार को नाले में गिरकर बह गया था. विज्ञप्ति के मुताबिक, दास को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है. भुवनेश्वर के यूनिट-3 क्षेत्र में स्थित मस्जिद कॉलोनी में सोमवार दोपहर हुई इस दुर्घटना में लड़का गुब्बारे एकत्र करने के प्रयास में गलती से खुले नाले में गिर गया और पानी के तेज बहाव में बह गया. यह भी पढ़ें : ओडिशा: बालासोर में शुक्रवार को कर्फ्यू में छह घंटे की ढील
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने घटना पर दुख जताते हुए मृतक के परिवार को चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की. घटना के बाद आवासीय एवं शहरी विकास मंत्री कृष्ण चंद्र मोहपात्रा ने घटनास्थल का दौरा किया और घटना पर बीएमसी से रिपोर्ट मांगी. विभाग ने बताया कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद बृहस्पतिवार को कार्रवाई की गई.