भुवनेश्वर, छह नवंबर देश में कोरोना वायरस महामारी के दूसरे लहर के मध्य दिसंबर तक आने की संभावनाओं के बीच ओड़िशा सरकार ने घोषणा की है कि राज्य प्रशासन ने इस महीने स्कूल खोलने फैसले को टाल दिया है।
ओड़िशा के स्कूल एवं मास शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने बताया कि राज्य सरकार ने पहले निर्णय किया था कि नौवीं से 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिये स्कूली गतिविधि की शुरूआत नवंबर महीने में करेगी, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के दूसरे लहर की आशंका के आलोक में सरकार अपनी योजना पर पुनर्विचार करेगी ।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हाल ही में संभावित दूसरे लहर के बारे में चेताया था और इस सुझाव के बाद विभाग ने छात्रों के स्वास्थ्य को जोखिम नहीं डालने का निर्णय किया है ।
दास ने कहा कि स्कूल को खोलने के आलोक में विभाग पहले ही मानक संचालन प्रक्रिया पर काम कर चुका है लेकिन महामारी की स्थिति ऐसी है कि कैंपस की गतिविधि की अनुमति नहीं देता है।
यह भी पढ़े | Thane: पत्नी का न्यूड वीडियो देख भड़का पति, पहले की हत्या और फिर थाने में किया समर्पण.
मंत्री ने कहा कि इस बारे में अगला निर्णय कलेक्टरों एवं जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ परामर्श के बाद किया जायेगा ।
दास ने कहा कि अब से छात्र लगातार आनलाइन पढाई करते रहेंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)