देश की खबरें | ओड़िशा सरकार का कोविड-19 से जान गंवाने वालों के परिवारों के लिए 50-50 हजार रूपये की सहायता का ऐलान

भुवनेश्वर, 28 सितंबर ओड़िशा सरकार ने मंगलवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार वह कोविड-19 से जान गंवाने लोगों के परिवारों को 50-50 हजार रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।

मेडिकल शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय के प्रमुख प्रो. सी बी के मोहंती ने यहां यह जानकारी दी।

नियमों के अनुसार यह राशि राज्य आपदा मोचन कोष से दी जाएगी।

मोहंती ने कहा, ‘‘ शीर्ष अदालत के आदेश को लागू करने के लिए राज्य सरकार विशेष मानक संचालन प्रक्रिया जारी करेगी।’’

इस तटीय राज्य में 28 सितंबर, 2021 तक कोविड-19 से 8,187 लोगों की मौत हुइ है। इसके अलावा 53 ऐसे लोगों की भी जान गयी है जिन्हें कोविड-19 संक्रमण तो था लेकिन उन्हें अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं।

मोहंती ने कहा कि कोरोना वायरस मौतों की फिर से ऑडिट करने के लिए शीघ्र ही जिला स्तरीय समिति बनायी जाएगी।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा जिन कोविड-19 मरीजों ने खुदकुशी कर ली और जिन्होंने दुर्घटनाओं में जान गंवायी, उनके परिवार भी वित्तीय सहायता के हकदार हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)