भुवनेश्वर, 28 अगस्त ओडिशा के ढेंकनाल जिले के खेसरा वन से रविवार को एक हथिनी के अवशेष मिले हैं। वन अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि हथिनी की उम्र 25 साल थी और उसकी मौत पड़ोसी जिले अंगुल के सतकोसिया वन्यजीव अभयारण्य के भीतर करंट लगने से एक हाथी की मौत के एक दिन बाद हुई है। संदेह है कि ढेंकनाल में भी करंट लगने से हथिनी की मौत हुई है।’’
अधिकारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत की वास्तविक वजह पता चल सकेगी।
अधिकारियों ने इस पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
ढेंकनाल जिले की घटना को मिलाकर ओडिशा में गत चार दिनों में चार हाथियों की मौत हो चुकी है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को अंगुल जिले के सतकोसिया वन क्षेत्र में एक हाथी की मौत हो गई थी जबकि दो हथिनी की मौत क्योंझर जिले के सदर वन रेंज में जूडिया स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में बिजली का करंट लगने से हुई थी।
अधिकारियों ने बताया कि अंगुल जिले के सतकोसिया वन अभयारण्य में कम से कम तीन हाथियों की मौत जून महीने में हुई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)