देश की खबरें | ओडिशा : जंगल, बाघों का रक्षक हाथी ‘महेंद्र’ की मौत

बारीपदा (ओडिशा), 13 जनवरी ओडिशा के मयूरभंज जिले के सिमिलीपाल बाघ अभयारण्य (एसटीआर) में जंगल और बाघों की रक्षा में लगे 66 वर्षीय हाथी की इलाज के दौरान मौत हो गई। वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

रविवार रात करीब 10.30 बजे चहला कैंप में ‘महेंद्र’ नामक हाथी की मौत हो गई। एसटीआर के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. प्रकाश चंद गोगिनेनी ने बताया कि हाथी ने रविवार सुबह से खाना-पीना बंद कर दिया था और उम्र से संबंधित कमजोरी के कारण उसकी मौत हो गई।

गोगिनेनी ने बताया, ‘‘महेंद्र का इलाज पशु चिकित्सक अभिलाष आचार्य कर रहे थे। पोस्टमार्टम किया जाएगा।’’

‘महेंद्र’ प्रशिक्षित हाथी था जिसे दिसंबर 2001 में कर्नाटक के राजीव गांधी राष्ट्रीय उद्यान से दो हथिनी ‘भवानी’ और ‘शोभा’ के साथ सिमिलीपाल लाया गया था।

वर्ष 2012 में सिमिलीपाल में तैनाती के दौरान हाथी को माओवादी हमले में गोली लग गई थी। जंगल में शिकारियों के तीर से भी हाथी को चोट लगी थी। हालांकि, एक अधिकारी ने बताया कि हाथी ठीक हो गया और फिर से काम पर लग गया।

‘महेंद्र’ को बाघिन ‘सुंदरी’ की सुरक्षा के लिए भी तैनात किया गया था। इसे 2019 में मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य से अंगुल जिले के सतकोसिया वन्यजीव अभयारण्य में लाया गया था। बाद में इस बाघ को वापस सिमिलीपाल में स्थानांतरित कर दिया गया।

वन अधिकारियों और स्थानीय समुदायों ने सोमवार को महेंद्र की मौत पर शोक जताया और हाथी को सच्चा ‘हीरो’ बताया, क्योंकि वह सिमिलीपाल में वन्यजीवों का रक्षक था। वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘महेंद्र सिर्फ हाथी नहीं था, बल्कि शिकारियों और लकड़ी तस्करों के खिलाफ रक्षक भी था। उसकी बहादुरी को हमेशा याद रखा जाएगा।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)