देश की खबरें | ओडिशा: मुख्यमंत्री माझी ने भुवनेश्वर और कटक में ईआरएसएस सेवा की शुरुआत की

भुवनेश्वर, 12 दिसंबर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बृहस्पतिवार को आपात स्थिति के दौरान त्वरित एवं तत्काल प्रतिक्रिया के लिए 30 ईआरएसएस (आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली) वाहनों को हरी झंडी दिखायी।

माझी ने कहा कि ईआरएसएस वाहन भुवनेश्वर और कटक में चलेंगे और थानों, एम्बुलेंस या अग्निशमन सेवाओं के कर्मियों के पहुंचने से पहले जरूरतमंदों तक पहुंचेंगे।

उन्होंने कहा, “ये वाहन शहर की सड़कों पर दौड़ते रहेंगे और सूचना मिलने पर तुरंत प्रतिक्रिया देंगे।”

माझी ने भुवनेश्वर-कटक कमिश्नरेट मुख्यालय में इस सेवा की शुरुआत करते हुए कहा, “किसी दुर्घटना, अपराध या फिर अन्य आपात स्थिति में ये वाहन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचेंगे।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि भुवनेश्वर में 22 ईआरएसएस वाहन चलेंगे जबकि आपात स्थिति से जुड़े उपकरणों से लैस आठ वैन कटक की सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी।

उन्होंने कहा कि लोग 112 डायल करके सेवा का लाभ उठा सकते हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गृह विभाग में 10,000 पदों को भरे जाने की घोषणा की और बताया कि 5,000 होमगार्ड पद सृजित किए जाएंगे, जिनमें से 2,416 पद जल्द ही भरे जाएंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)