Lok Sabha Election 2024 Results: ओडिशा में भाजपा 80 सीट, बीजद 49 पर आगे
PM Modi (Photo Credits; X/2BJP4India)

भुवनेश्वर, 4 जून : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ओडिशा में 80 विधानसभा सीट पर बढ़त हासिल कर ली है. भारत निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी. अपराह्न डेढ़ बजे तक प्राप्त रुझानों के अनुसार, बीजू जनता दल (बीजद) उम्मीदवार राज्य की 147 विधानसभा क्षेत्रों में से 49 निर्वाचन क्षेत्रों में आगे हैं. कांग्रेस 15 सीट पर और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) एक सीट पर आगे है जबकि दो सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार भी बढ़त बनाए हुए है.

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक दोनों विधानसभा सीट कांताबांजी और हिंजिली में बढ़त बनाये हुए हैं. ओडिशा विधानसभा चुनाव में नवीन पटनायक मंत्रिमंडल के कम से कम आठ मंत्री पीछे हैं. निर्वाचन आयोग के अनुसार वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रदीप कुमार अमात, निर्माण मंत्री प्रफुल्ल कुमार मल्लिक, उच्च शिक्षा मंत्री अतनु सब्यसाची नायक, परिवहन मंत्री तुकुनी साहू, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अशोक चंद्र पांडा, वित्त मंत्री बिक्रम केशरी अरुखा, हथकरघा एवं कपड़ा मंत्री रीता साहू और महिला एवं बाल विकास मंत्री बसंती हेम्ब्रम पीछे हैं. यह भी पढ़ें : हिमाचल के सुजानपुर उपचुनाव में भाजपा के राजिंदर राणा कांग्रेस के रणजीत सिंह से हारे

राज्यभर में 70 केंद्रों पर मतगणना जारी है. बोनाई विधानसभा क्षेत्र में माकपा उम्मीदवार एवं मौजूदा विधायक लक्ष्मण मुंडा आगे हैं. घासीपुरा सीट पर बीजद उम्मीदवार बद्री नारायण पात्रा निर्दलीय उम्मीदवार सौम्य रंजन पटनायक से आगे हैं.