जाजपुर (ओडिशा), 29 मार्च : जाजपुर में 15 वर्षीय एक किशोर द्वारा एक नाबालिग लड़की से कथित रूप से बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि 11 वर्षीय पीड़िता की मां ने बलिचंद्रपुर पुलिस थाने में सोमवार को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई. यह कथित घटना रविवार को हुई थी.
शिकायतकर्ता ने कहा कि उसकी बेटी रविवार शाम को घर के सामने अपने पड़ोस के एक लड़के के साथ खेल रही थी, तभी लड़का उसे छत पर ले गया और उसने उससे जबरदस्ती की. उसने कहा कि पीड़िता रोते हुए घर आई और उसने अपनी मां को घटना को बारे में बताया. लड़की को तत्काल एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. यह भी पढ़ें : Noida: चलती कार में खिड़की के बाहर बैठे युवक का स्टंट, वीडियो वायरल होने पर जांच शुरू
इसके बाद मां ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने पीड़िता की चिकित्सकीय जांच कराई और मामला दर्ज किया. आरोपी मामले के सामने आने के बाद फरार हो गया. बलिचंद्रपुर की प्रभारी निरीक्षक रमाकांता मुदुली ने कहा, ‘‘लड़का अब भी फरार है और हम उसकी तलाश कर रहे हैं.’’