देश की खबरें | ओडिशा: धर्मशाला के विधायक पर हमला करने के आरोप में 10 लोग गिरफ्तार

जाजपुर (ओडिशा), 21 नवंबर ओडिशा के जाजपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-समर्थित निर्दलीय विधायक हिमांशु शेखर साहू पर हमले के सिलसिले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को 10 लोगों को गिरफ्तार किया।

यह हमला बुधवार शाम को जाजपुर टाउन पुलिस थाना सीमा के भीतर बुद्ध नदी पर एक पुल के पास हुआ।

पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में धर्मशाला के विधायक ने आरोप लगाया कि हमलावर बीजू जनता दल (बीजद) नेता प्रणव प्रकाश दास के समर्थक थे और उनलोगों को उनकी (विधायक की) हत्या के लिए भेजा गया था।

इससे पहले, बीजद नेता और पूर्व मंत्री प्रणव प्रकाश दास ने हमले की निंदा करते हुए मांग की कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने जिला पुलिस से (सभी) दोषियों को गिरफ्तार करने को कहा है।’’

उन्होंने यह भी कहा कि बीजद हिंसा का समर्थन नहीं करती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)