Nutmeg Is Beneficial For Children: बच्चों के लिए काफी फायदेमंद होता है जायफल, जाने इसके खाने से बच्चों की कौन सी बीमारियां हो सकती है ठीक

जायफल का मसाले के तौर पर इस्तेमाल काफी फायदेमंद माना जाता है. इसका इस्तेमाल खास तौर पर दवा बनाने में किया जाता है. बच्चों के ल‍िए यह काफी फायदेमंद होता है. बच्चे को चुटकी भर जायफल खिलाने से उसे सर्दी-खांसी से राहत मिलती है.

Credit -(Pixabay)

Nutmeg Is Beneficial For Children: खाने को स्वादिष्ट बनाने में मसालों की अहम भूमिका होती है. जायफल का मसाले के तौर पर इस्तेमाल काफी फायदेमंद माना जाता है. इसका इस्तेमाल खास तौर पर दवा बनाने में किया जाता है. बच्चों के ल‍िए यह काफी फायदेमंद होता है. बच्चे को चुटकी भर जायफल खिलाने से उसे सर्दी-खांसी से राहत मिलती है. इससे बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. आइए जानते हैं जायफल का इस्तेमाल बच्चों के लिए कितना फायदेमंद है.

रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने के कारण बच्‍चों को बीमारियां घेर लेती हैं. ऐसे में आप अपने बच्चों को एक चुटकी जायफल चटा कर उनकी प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बना सकते हैं. जायफल में डाइजेस्टिव एंजाइम्स होते हैं, जो शिशु के पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में मदद करते हैं. यह पेट दर्द और गैस की समस्या को भी दूर करता है. साथ ही बच्चों की सर्दी-खांसी से राहत दिलाने में भी अहम भूमिका निभाता है. जायफल को सरसों के तेल में डुबोकर बच्चों की छाती पर लगाने से सर्दी-खांसी से राहत मिलती है. जायफल के तेल में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण बच्‍चों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. ये भी पढ़े :Health Benefits of Flax Seeds: सेहत के लिए बेहद गुणकारी हैं फ्लैक्स सीड्स, जानें इसके बेनिफिट्स

अक्सर बच्चों के दांत निकलने में देरी होती है. ऐसे समय में मिश्री में थोड़ा सा जायफल मिलाकर पीस लें और दूध या पानी में मिलाकर बच्चे को पिलाएं. यह प्रक्रिया बच्चे के दांत निकलने में मदद करती है. वहीं जायफल का तेल दांत निकलने के दौरान होने वाले दर्द को कम करने में मदद करता है. जायफल का तेल बच्चे की त्वचा की देखभाल में भी मदद करता है. यह उनकी त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है.

जायफल में मौजूद औषधीय गुण मेटाबॉलिज्म को तेज करते हैं. अगर आप जायफल को पीसकर दूध में मिलाकर बच्चे को पिलाते हैं ,तो इससे पाचन क्रिया भी बेहतर होती है. यह बच्चों की भूख बढ़ाने में मदद करता है. इसके अलावा, जायफल का तेल शिशु की त्वचा की देखभाल में भी मदद करता है. यह उनकी त्वचा को नरम और चमकदार बनाता है.

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना ​​है कि जायफल आपके बच्चे के लिए जितना फायदेमंद है, उतना ही हानिकारक भी है. जायफल का सेवन सीमित मात्रा में करें. बच्चे को जायफल की अधिक मात्रा न दें, इससे उन्हें नुकसान हो सकता है. अगर बच्चे को जायफल से एलर्जी है, तो उसे इसका सेवन न कराएं. जायफल के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

 

Share Now

\