देश की खबरें | नगालैंड में लगातार दसवें दिन नए मामलों से ज्यादा रही अस्पताल से छुट्टी पाने वालों की संख्या
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोहिमा, पांच जनवरी नगालौंड में मंगलवार को लगातार दसवां दिन है जब प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से कम मामले आये हैं और अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुये हैं । प्रदेश में जहां 30 लोग संक्रमणमुक्त हुये हैं वहीं सिर्फ दो नये मामले सामने आये हैं। राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 11,937 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में संक्रमणमुक्त होने की दर 97.1 प्रतिशत है जो सर्वकालिक अधिकतम है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक 11,581 मरीज संक्रमणमुक्त हुये हैं।

स्वास्थ्य मंत्री एस पी फोम ने ट्वीट किया, ‘‘प्रदेश में आज कोविड-19 के दो नये मामले आये। दीमापुर और पेरेन में एक-एक मामला मिला है ।’’

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब 144 मरीज उपचाराधीन हैं जिसमें सबसे अधिक 73 दीमापुर में हैं। इसके बाद कोहिमा में 50 मामले हैं ।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक डेनिस हैंगसिंग ने बताया कोविड-19 से अब तक 79 लोगों की मौत हो चुकी है ।

उन्होंने बताया कि प्रदेश से कुल 133 मरीज दूसरे राज्यों में चले गये हैं ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)