नयी दिल्ली, 29 जुलाई सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने 28 जुलाई को दैनिक आधार पर अब तक का सर्वाधिक सकल 97.707 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन किया।
कंपनी ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी। उसने कहा कि इसमें एनटीपीसी की अनुषंगी और संयुक्त उद्यम कंपनियों का बिजली उत्पादन शामिल है।
यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: कोरोना काल के लिए यहां हुआ बड़ा ऐलान, सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी राहत.
एनटीपीसी ने कहा कि उसके पांच बिजलीघरों... कोरबा, सीपत और लारा (छत्तीसगढ़), तालचर कनिहा (ओड़िशा) और हिमाचल प्रदेश में कोलडैम पनबिजली ने 28 जुलाई मंगलवार को शानदार प्रदर्शन किया है और इनका 100 प्रतिशत ‘प्लांट लोड फैक्टर’ (क्षमता के अनुपात में बिजली उत्पादन) रहा।
इससे पहले, एनटीपीसी का दैनिक रिकार्ड बिजली उत्पादन 12 मार्च 2019 को 93.546 करोड़ यूनिट दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़े | सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ FIR कराई दर्ज.
एनटीपीसी समूह की कुल उत्पादन क्षमता 62,910 मेगावाट है। समूह के 70 बिजलीघर हैं, जिसमें 24 कोयला आधारित, सात गैस/तरलीकृत ईंधन आधारित, एक पनबिजली, 13 नवीकरणीय ऊर्जा तथा 25 अनुषंगी एवं संयुक्त उद्यम बिजलीघर हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)