7th Pay Commission: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के बीच बिहार (Bihar) के लाखों सरकारी कर्मचारियों को गुड न्यूज मिली है. राज्य सरकार की ओर से महामारी के दौरान अपना कर्तव्य निभाते वाले कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है. इसके तहत अगर कोई कर्मचारी ड्यूटी के दौरान कोविड-19 से संक्रमित हो जाता है और उसकी मौत होती है तो उसके परिजनों को विशेष परिवार पेंशन (Special Family Pension) दिया जाएगा. बिहार कैबिनेट ने हाल ही में इस प्रस्ताव पर मुहर लगाया है.
अधिकारिक नोटीफिकेशन के मुताबिक ड्यूटी के दौरान कोविड-19 से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के निकटतम परिजन को मौजूदा लाभ के अलावा अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी जाएगी. अगर परिजन नौकरी नहीं करना चाहते हैं तो ऐसे सरकारी कर्मचारी के परिवार को उसके सेवानिवृत्त होने की तारीख पर पूरी सैलरी दी जाएगी. 7th Pay Commission: इन सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, इस महीनें से मिलेगी पूरी सैलरी और पेंशन
बिहार राज्य सरकार कैबिनेट सचिवालय के विशेष सचिव मिथिलेश कुमार सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यह फैसला एक अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक प्रभावी रहेगा. इससे पहले राज्य सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों को जुलाई महीने की पूरी सैलरी देने की बात कही है. यह आदेश कांट्रेक्ट पर रखे गए कर्मचारियों पर भी लागू होगा.
उल्लेखनीय है कि बिहार में घातक वायरस तेजी से पांव पसार रहा है. कोरोना वायरस संक्रमण के कारण राज्य में 14 और लोगो के मौत की पुष्टी हुई है, इसके साथ अब तक 269 लोगों ने दम तोड़ा है. वहीं राज्य में अभी तक कुल 43,591 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है. जबकि राज्य में 28 हजार से अधिक मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं.