जरुरी जानकारी | कच्छ के रण में देश का सबसे बड़ा सौर पार्क स्थापित करेगी एनटीपीसी

नयी दिल्ली, 13 जुलाई सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने मंगलवार को कहा कि उसकी पूर्ण अनुषंगी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड को गुजरात के कच्छ के रण में 4,750 मेगावाट के नवीकरणीय ऊर्जा पार्क की स्थापना के लिये नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय से मंजूरी मिल गयी है।

गुजरात के खवाड़ा में कच्छ के रण में स्थापित होने वाला यह देश का सबसे बड़ा सौर पार्क होगा।

एनटीपीसी के बयान के अनुसार नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय ने सौर पार्क योजना के मोड 8 (अति वृहत नवीकरणीय ऊर्जा बिजली पार्क) के तहत 12 जुलाई को एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (एनटीपीसी आरईएल) को परियोजना के लिये हरी झंडी दे दी।

बयान में कहा गया है, ‘‘एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड को गुजरात के खवाड़ा में कच्छ के रण में 4,750 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा पार्क स्थापित करने के लिए नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) से मंजूरी मिल गई है।’’

एनटीपीसी आरईएल ने इस पार्क से वाणिज्यिक स्तर पर हरित हाइड्रोजन उत्पादन करने की योजना बनाई है।

हरित उर्जा को बढ़ावा देने के प्रयास के तहत देश की सबसे बड़ी एकीकृत विद्युत उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने 2032 तक 60,000 मेगावाट नवीकरणीय उर्जा क्षमता स्थापित करने का लक्ष्य रखा है।

वर्तमान में, एनटीपीसी की 70 विद्युत परियोजनाओं के जरिये विभिन्न ऊर्जा स्रोतों से 66,000 मेगावाट की स्थापित क्षमता है जबकि 18,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता निर्माणाधीन है। इसमें एनटीपीसी और उसके संयुक्त उद्यम तथा अनुषंगी इकाइयों की क्षमता शामिल हैं।

बयान के अनुसार एनटीपीसी ने हाल ही में आन्ध्रप्रदेश के सिमहाद्री तापीय बिजली संयंत्र के जलाशय में देश के सबसे बड़े 10 मेगावाट क्षमता की फ्लोटिंग सौर परियोजना की शुरूआत की। इसके अलावा 15 मेगावाट क्षमता की परियोजना भी अगस्त 2021 से चालू हो जाएगी।

इसके अलावा, तेलंगाना के रामागुंडम तापीय बिजली संयंत्र के जलाशय पर 100 मेगावाट का फ्लोटिंग सौर परियोजना पर भी काम काफी आगे बढ़ चुका है।

एनटीपीसी ने नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़वा देने के लिये अनुषंगी इकाई के रूप में एनटीपीसी आरईएल का गठन सात अक्टूबर 2020 को किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)