नई दिल्ली, 6 सितंबर: कांग्रेस से जुड़े भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (National Students Union of India) ने केंद्र सरकार पर रोजगार मुहैया कराने में विफल रहने और कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) के परीक्षा परिणामों में देरी का आरोप लगाते हुए शनिवार को कनॉट प्लेस में प्रदर्शन किया.
एनएसयूआई ने दावा किया, "2017 बैच के चयनित एक भी सदस्य की अब तक नियुक्ति नहीं की गई है, एसएससी ने संयुक्त स्नातक स्तर की वर्ष 2018 के मुख्य परीक्षा के नतीजे आने के छह महीने बीत जाने के बाद भी साक्षात्कार की प्रक्रिया की शुरुआत नहीं की है." एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि ये हाल तब है जब सरकारी अधिसूचना में भर्ती प्रक्रिया को छह महीने के भीतर पूरा किए जाने के निर्देश सभी मंत्रालयों को दिए गए हैं.
उन्होंने कहा कि इसके चलते देश के शिक्षित युवाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि 25 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया था लेकिन बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया.