एनएसई का कोरोना वायरस राहत कोषों में 26 करोड़ रुपये का योगदान

मुंबई, 13 अप्रैल प्रमुख शेयर बाजार एनएसई ने सोमवार को कहा कि उसने कोराना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये सरकार के प्रयासों में मदद को लेकर पीएम-केयर्स फंड (प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष) और कुछ राज्य सरकारों के राहत कोषों में 26 करोड़ रुपये का योगदान किया है।

इसके अलावा एनएसई समूह के कर्मचारी भी अलग से एक दिन का वेतन पीएम-केयर्स फंड में दे रहे हैं।

एनएसई ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘एनएसई महामारी के खिलाफ जारी अभियान में सरकार और लोगों को हर संभव समर्थन देने को लेकर प्रतिबद्ध है।’’

कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ अभियान और प्रभावित लोगों को राहत उपलब्ध कराने को लेकर पैसा जुटाने के लिये 28 मर्च को पीएम-केयर्स फंड का गठन किया गया।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस से अब तक देश में 308 लोगों की मौत हुई है जबकि 9,152 लोग इससे संक्रमित हुये हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)