जरुरी जानकारी | एनपीएस ग्राहक यूपीआई क्यूआर कोड से जमा कर सकेंगे अंशदानः पीएफआरडीए

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर पेंशन फंड नियामक पीएफआरडीए ने बुधवार को राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के ग्राहकों को एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) क्यूआर कोड के जरिये सीधे अपना अंशदान जमा करने की अनुमति दे दी।

पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने एक बयान में कहा कि इस कदम का मकसद अंशदान की प्रक्रिया को सरल बनाना है, ताकि इसे एनपीएस प्रतिभागियों के लिए अधिक आसान और बेहतर बनाया जा सके।

बयान के मुताबिक, एनपीएस लंबे समय से उन लोगों के लिए एक विश्वसनीय बचत का साधन रही है, जो अपने वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करना चाहते हैं।

इसमें कहा गया कि पीएफआरडीए की यह पहल एनपीएस ग्राहकों को अपनी सेवानिवृत्ति बचत पर नियंत्रण रखने और व्यवस्थित निवेश योजना से लाभ उठाने का अधिकार देती है।

इस नयी व्यवस्था के तहत ग्राहक अपने अंशदान को स्थानांतरित करने के लिए यूपीआई क्यूआर कोड का उपयोग करेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)